साहिबाबाद – किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गईं हैं। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी सीमाओं पर किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने के लिए कंटीले तारों की फेंसिंग, कील वाले फ्रेम और फत्तों में कील डाली गई हैं। इसके अलावा सड़कों पर सीमेंट के बड़े-बड़े बोल्डर रखे गए हैं।
न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य मुद्दों पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए यूपी बॉर्डर, लोनी बॉर्डर पर कंक्रीट डालकर एवं कंटीले बैरियर लगाकर रास्ता रोका गया है, लेकिन किसनों की राह में बिछाए यह शूल दिनभर वाहनों चालकों को चुभते रहे। एनएच नौ बंद होने और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, लोनी बॉर्डर बैरियर लगे होने से मंगलवार सुबह से जाम जैसे हालात रहे।
वाहन चालक व लोगों को दिल्ली जाने में पसीने छूट रहे। डायवर्जन के कारण टीएचए के लिंक रेाड, सीआइएसएफ, जीटी रोड पर आनंद विहार प्वाइंट पर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा।
यूपीगेट गाजीपुर लेन बंद होने से मंगलवार सुबह से ही वाहन की लंबी कतार लगी रहीं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बैरियर लगे होने से एक बार में एक दो वाहन निकाले गए। इससे नोएडा सेक्टर 62 तक वाहनों का जाम लगा रहा। वाहन चालकों को आनंद विहार बॉर्डर, मोहननगर तिराहा होते हुए दिल्ली जाना पड़ा।
जाम खुलवाने के लिए यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहे लेकिन फिर भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई। सुबह से ही यूपी गेट की तरफ गाजियाबाद-नोएडा के लाखों की मुसीबत बढ़ी रही। हाईवे पर जाम लगने के बाद वाहनों का दबाव वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी और खोड़ा की अंदरूनी सड़कों पर बढ़ा रहा।