रायपुर – छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार आज अपना पहला बजट किया वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना पहला मुख्य बजट पेश कर रहे हैं. यह बजट पेपर लेस है और छत्तीसगढ़ के इतिहास का पहला डिजिटल बजट भी है. इस बजट में साय सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया है.
सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि, PM मोदी के महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को साल में 12,000 रुपये यानी हर माह 1000 रुपये दिया जाएगा. इसके लिए 117 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सदन बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
कविता पढ़ते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया बजट का समापन
गहन-सघन मनमोहक वन तरु मुझको आज बुलाते हैं,
किंतु किए जो वादे मैंने, याद मुझे आ जाते हैं
अभी कहां आराम बदा यह मूक निमंत्रण छलना है
अरे, अभी तो मीलों मुझको चलना है।
कविता पढ़ते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट का समापना किया।