Home छत्तीसगढ़ नारायणपुर : नक्सलियों ने फिर दिखाया विकास विरोधी चेहरा, पुलिया निर्माण में...

नारायणपुर : नक्सलियों ने फिर दिखाया विकास विरोधी चेहरा, पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

8
0

नारायणपुर – नक्सलियों के एक नए हमले में, आदिवासी विकास के खिलाफ, जीवलापदर के समीप नाले में बन रहे पुलिया के निर्माण कार्य को आगजनी से भरपूर धमाके के साथ रोक दिया गया है। इस तथ्य के अनुसार, लगभग 50 हथियारबंद नक्सली ने पुलिया निर्माण में लगे वाहनों को आगजनी कर दी और इसके साथ ही मजदूर की मोटर साइकिल को भी ले गए।

यह घटना नारायणपुर के कुरूषनार थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें नक्सली समूह आदिवासी विकास कार्यों के खिलाफ अपनी आंधी में जमा हो गया है। उन्होंने नाले के पास बन रहे पुलिया को नुकसान पहुंचाने के लिए वाहनों को आगजनी के जरिए हल्के में लेने का कारण बताया गया है। इसमें किसी को चोट नहीं पहुंची है, लेकिन पुल निर्माण कार्य को रुकावट मिली है।आधिकारिक तौर पर इस घटना की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन नक्सली समूहों के द्वारा आदिवासी विकास पर की जा रही आंतकी गतिविधियों के संबंध में सरकारी अधिकारियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय बन गया है।