Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर -राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, नेता...

छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर -राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, नेता प्रतिपक्ष डां चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बड़े नेता शामिल

36
0
आदिवासी समाज को उनके हक और अधिकार के लिए जागरूक करने कांग्रेस द्वारा आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

गरियाबंद – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस द्वारा आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर का आयोजन राजीव भवन ब्लाॅक कांग्रेस कार्यालय आरंग में 11 से 15 अपै्रल तक आयोजित किया गया।

देश के 11 राज्यों में आदिवासियो को उनके हक अधिकार पर जागरूक करने के लिए जागरूकता प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जा रहा है. मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्य के पश्चात् छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारियों सभी जिलों से 165 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षण हेतु दिल्ली, तेलंगाना, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के वक्ताओं ने प्रशिक्षार्थियों के समक्ष अपने विचार रखे।

जिनमे से देश की स्वतंत्रता में आदिवासी महापुरुषों का योगदान ,वन अधिकार अधिनियम , पेशा कानून, आदिवासियों की सामाजिक सांस्कृतिक एवं आर्थिक उत्थान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं ने वक्तव्य दिया गया। आमंत्रित वक्ताओं में प्रमुख रूप से डॉ विक्रांत भूरिया राष्ट्रिय अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस,, डॉ बेल्लाईया नायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, राहुल बल राष्ट्रीय संयोजक एआईसीसी रामू टेकाम, मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस, जनक ध्रुव छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस , पोरलाल खरते मध्यप्रदेश लोकसभा प्रत्याशी , तेलंगाना राज्य से नरेश राठौर कोटिया नाइक, के राणाप्रताप राठौर एवं पी श्रीनू राठौर शामिल हुए पांच दिन की प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षाथियों ने प्रतिदिन शहर के चैंक चैराहो में श्रमदान करके स्वच्छता का पाठ सीखा .साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस द्वारा आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने भी शिरकत की जिनमे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डॉ चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत , पूर्व मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक गुलाब कमरों, यू डी मिंझ,आदित्य भगत आदि ने अपनी उपस्थिति दी। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य देश भर के आदिवासी समुदाय को प्रशिक्षित कर उनके हक अधिकार के लिए जागृत करना है।