आने वाले लोकसभा चुनावों में लोगों की बीच अपनी पैठ बनाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख बादल ने चुनावी क्षेत्रों में जनता के बीच जाने का फैसला किया है. बादल चाहते हैं कि वह और उनकी पार्टी घर-घर जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए बादल ने ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ शुरू की है. इस यात्रा के लिए अकाली दल की और से एक खास थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है.
पंजाब – शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज अटारी-वाघा बॉर्डर के पास से पार्टी की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ शुरू की और भारत-पाक के बीच व्यापार की सुविधा को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा खोलने की मांग की. इसके अलावा भारतीय क्षेत्र में कंटीले तारों की बाड़ से परे जमीन जोतने वाले पंजाब के किसानों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग की है.
आने वाले लोकसभा चुनावों में लोगों की बीच अपनी पैठ बनाने के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख बादल ने चुनावी क्षेत्रों में जनता के बीच जाने का फैसला किया है. बीजेपी से अलग होने के बाद अकाली दल पहली बार लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने वाली है ऐसे में बादल चाहते हैं कि वह और उनकी पार्टी घर-घर जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए बादल ने ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ शुरू की है. आज यात्रा से पहले अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने यात्रा की सफलता के लिए श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास की.
‘उठो वे शेर पंजाबियों पंजाब बचा लो’
बादल की पंजाब बचाओ यात्रा का शुभारंभ अटारी से हुआ. बादल ने ट्रैक्टर, कारों और मोटरसाइकिलों सहित एक हजार वाहनों के काफिले की अगुवाई की. इस यात्रा के लिए अकाली दल की और से एक खास थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है जिसमें पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लिया गया है. गाने के बोल हैं ‘उठो वे शेर पंजाबियों पंजाब बचा लो’. अकाली दल अध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह रणीके, बिक्रम सिंह मजीठिया, अनिल जोशी सहित सैकड़ों पैदल नौजवान काफिले में शामिल थे. अमृतसर के अटारी से राजासांसी तक पूरे रास्ते में सैंकड़ों नौजवान ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए.
सीएम भगवंत मान ने कसा तंज
बादल अगले 1 महीने पंजाब के 47 विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर रहेंगे और अपना दम दिखाएंगे. इस यात्रा के दौरान सुखबीर सिंह बादल अपनी पार्टी की सरकार के वक्त किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताएंगे और साथ ही पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर पंजाब को लूटने और जनता से धोखा करने के आरोपों को लेकर भी अपनी बात जनता के बीच रखेंगे. हालांकि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की इस यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पंजाब को लूटा है अब वही पंजाब को बचाने की बात करते हुए यात्रा निकाल रहे हैं.