Home छत्तीसगढ़ अखंडता की ओर बढ़ रहा भारत, अब रुकेगा धर्मांतरण, राजिम कुभ में...

अखंडता की ओर बढ़ रहा भारत, अब रुकेगा धर्मांतरण, राजिम कुभ में लिया जाएगा संकल्प – पंडित धीरेंद्र शास्त्री

40
0

रायपुर – भारत में लोग अखंडता की ओर बढ़ रहे हैं। एकता की ओर बढ़ रहे हैं। कल सभी सनातनियों में अयोध्या में त्रेता युग की ओर शुरुआत की है। अब द्वापर युग की तैयारी है। छत्तीगढ़ में भी बागेश्वर पीठ भगवान हनुमान जी की कृपा से धर्मांतरण रुकेगा। धर्मांतरण किए हुए लोगों को घर वापसी कराई जाएगी। इसके लिए राजिम के कुंभ सम्मलेन में शपथ लिया जाएगा। अब देश में रामराज्य आएगा। ये बातें बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने रायपुर में एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में कही।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आयोजन स्थल पर 11 लाख 11 हजार 11 सौ दीप जलाकर प्रभुराम का स्वागत किया गया। इसमें शामिल होने के लिए रायपुर के कोने-कोने से लोग पहुंचे। सभी ने दीप जलाकर भगवान राम का स्वागत किया। रामोत्सव मनाया। इस दीपोत्सव को रिकॉर्ड में भी शामिल कराने की तैयारी चल रही है। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई। भव्य आतिशबाजी को हर कोई देखते ही रह गए।

बाबा के दरबार में अर्जी लगाने दूसरे राज्यों से पहुंचे लोग
बाबा के दरबार में अर्जी लगाने छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों से भी लोग रायपुर पहुंच चुके हैं। कई छत्तीसगढ़ बीती रात को ही पंडाल में बिस्तर लगाकर बाबा का इंतजार कर रहे हैं। अपनी अर्जी लगाने दरबार में डेरा डाले हुए हैं। दरबार में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, यूपी, बिहार आदि राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।