रायपुर – रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ से पहली ट्रेन 7 फरवरी को रवाना होगी। इस ट्रेन को दुर्ग से रवाना किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित ’श्रीरामोत्सव-सबके राम’ कार्यक्रम में दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय भगवान श्रीराम के सबसे ज्यादा करीब है।
प्रभु के वनवास के दौरान की सुंदर स्मृतियां इनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि बाईस जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश-दुनिया में उत्सव का माहौल है।