Home देश राज्यसभा में राघव चड्ढा बोले- बीजेपी चाहे तो संबित पात्रा को…, सुनते...

राज्यसभा में राघव चड्ढा बोले- बीजेपी चाहे तो संबित पात्रा को…, सुनते ही छूट पड़ी जया बच्चन की हंसी

47
0

नई दिल्ली – संसद के शीत सत्र के दौरान देश के चुनाव आयुक्त किए जाने को लेकर लाए गये बिल पर मंगलवार (12 दिसंबर 2023) को चर्चा हुई. इस चर्चा में फर्जी हस्ताक्षर मामले में निलंबित हुए फिर बिना शर्त माफी मांगने के बाद राज्यसभा में बहाल हुए राघव चड्ढा ने इस चर्चा के दौरान अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी संबित पात्रा पर तंज कसा.

राघव चड्ढा ने कहा, अगर यह बिल पास होता है तो संबित पात्रा को भी मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जा सकेगा जिससे आयोग की निष्पक्षता नहीं रह जाएगी. राघव सीईसी में मुख्य न्यायाधीश की भूमिका को हटाने का विरोध कर रहे थे. उन्होंने सभापति की कुर्सी पर बैठी सपा सांसद जया बच्चन को संबोधित करते हुए कहा, सीईसी में सिर्फ तीन सदस्य रखे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री जोकि सही नहीं है. ऐसे में सरकार जिसको चाहेगी वही मंत्री बनेगा.