Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में अब तेजी से लुढ़केगा पारा…लोगों को सताएगी ठंड..

छत्तीसगढ़ में अब तेजी से लुढ़केगा पारा…लोगों को सताएगी ठंड..

24
0
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड एकाएक गायब हो गई है. आलम यह है कि ठंड के मौसम में लोगों अब गर्मी महसूस होने लगी है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड एकाएक गायब हो गई है. ठंडी के महीने में लोगों अब गर्मी महसूस होने लगी है. पिछले 24 घंटे में तापमान 6 से 8 डिग्री तक बदलाव हुए है. इससे रात में रात में हल्की गर्मी तो महसूस हो रही है, दिन में तो पारा 32 डिग्री तक जा पहुंचा है. अचानक बदले मौसम से सबसे ज्यादा अंतर रायपुर में देखने देखने को मिल रहा है. 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री की वृद्धि हुई है. इसके चलते रायपुर शहर में आज गर्मी महसूस हो रही है.

रायपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री बढ़ गया

दरअसल मंगलवार को सर्वाधिक तापमान महासमुंद में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान बलौदा बाजार जिले में 14 डिग्री रिकॉर्ड की गई है. अचानक बदले मौसम ने लोगों को ठंड से राहत तो दी है. बुधवार की सुबह भी ठंड के लिए अलाव जलाने के नौबत नहीं आई, क्योंकि सुबह 8 बजे तक ही सूर्य की तपिश लोगों को महसूस होने लगी है. रायपुर मौसम विभाग ने इस बदले मौसम के पीछे बंगाल की खड़ी में बने तूफानी चक्रवात को बताया है. चक्रवात का असर समाप्त हो गया है. अब जल्द उत्तर की थड़ी हवा के साथ ठंड बढ़ सकती है.

इन जिलों में तापमान में आया बड़ा बदलाव

रायपुर मौसम विभाग ने जिलेवार मौसम अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार रायपुर के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि के बाद तापमान 32.5 डिग्री हो गया है और न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री की वृद्धि के बाद पारा चढ़कर 21.3 डिग्री हो गया है. बिलासपुर में अधिकतम में 6 डिग्री की वृद्धि के बाद पारा 30 डिग्री जा पहुंचा है और न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री बढ़कर 17.8 डिग्री हो गया है. पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री के वृद्धि के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री बढ़ने के साथ पारा चढ़कर 17.8 डिग्री पर आ गया है. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री वृद्धि के साथ टेंपरेचर 25.3 डिग्री सेल्सियस हो गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री बढ़ने के बाद 15.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री

इसी तरह जगदलपुर में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री वृद्धि के बाद 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान की बात करें तो 8 डिग्री की वृद्धि के बाद 19.4 डिग्री दर्ज की गई है. दुर्ग में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि के बाद पारा 31 डिग्री हो गई है और न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री की वृद्धि के बाद तापमान 19.4 डिग्री पर जा पहुंचा है. इसके अलावा राजनांदगांव जिले में अधिकतम तापमान ने 6 डिग्री की वृद्धि के बाद 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री वृद्धि के बाद 19.6 डिग्री दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का अनुमान कल से फिर बढ़ेगी ठंड

बढ़ते तापमान को लेकर रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी ने बताया कि चक्रवात के कारण नमी थी. इस लिए बादल छाए थे. इस वजह से गर्मी बढ़ गई थी. लेकिन आज मौसम साफ हो गया है. चक्रवात का असर समाप्त हो गया है. फिर से अब ठंड बढ़ने लगेगी.इसका असर कल से ही दिखने लगेगा. न्यूनतम तापमान कल से घटने लगेगा.