Home छत्तीसगढ़ हार के बाद बोले-दीपक बैज-हमें उम्मीद था, 2023 में भी कांग्रेस की...

हार के बाद बोले-दीपक बैज-हमें उम्मीद था, 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी…लेकिन हमें जनादेश नहीं मिली….

39
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने हार के बाद प्रेसवार्ता ली। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, हम जनादेश को सम्मान करते है… चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए। बीजेपी के झूठ के सामने हमारे सच छुप गया है। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

2018 के जनता ने कांग्रेस को मौका दिया और हम जनता के हित में काम किया है। महिला हो या युवा हो, सभी वर्गो को हम विकास किया है.सरगुजा हो या बस्तर सब तरफ विकास किया है। आगे कहा, हमे उम्मीद था, 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी…लेकिन हमे जनादेश नही मिली। लेकिन बीजेपी झूठ बोल कर बीजेपी सत्ता में आ गए, और हम सच बोल कर हार गए। आगे कहा, हम विपक्ष में रह कर लड़ाई लड़ेंगे.

बुलडोजर पर कहा… बीजेपी वाले हमेशा से डराने के लिए कर रहे है, पहले ईडी, आईटी, सब बीजेपी वाले डराते है। ईवीएम को लेकर कहा, बीजेपी वाले ही ईवीएम सवाल उठाते है, लाल कृष्ण आडवाणी ने उठाए थे।