Home छत्तीसगढ़ मिचौंग तूफान का दिखा असर, सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश,...

मिचौंग तूफान का दिखा असर, सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश, किसानों को सता रही चिंता

18
0
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मिचौंग तूफान का असर तीन दिन तक रहेगा लेकिन बारिश तेज होती है तो किसानों की चिंता और बढ़ जाएगी और धान की फसल को नुकसान हो सकता है। जिले में खलिहानों में और खेत में अभी भी धान पड़ा हुआ हैं जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। 

रायपुर – मिचौंग तूफान का असर छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिले में भी देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मौसम में परिवर्तन है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सुबह हल्की बारिश हुई है इसके बाद रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले के ज्यादातर किसान अभी फसलों को नहीं काट पाए हैं और खेत में खड़ी फसलों को इस बारिश से नुकसान होगा साथ ही खलिहान में रखे धान भी खराब हो सकते हैं।

रायपुर जिले में मिचौंग तूफान का असर भी तीन दिन तक रहेगा लेकिन बारिश तेज होती है तो किसानों की चिंता और बढ़ जाएगी और धान की फसल को नुकसान हो सकता है। जिले में खलिहानों में और खेत में अभी भी धान पड़ा हुआ हैं जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मिचौंग तूफान का असर दिख रहा है, रायपुर जिले में भी सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश हो रही है जिसने किसानों की चिंता बढ़ गई है। बीते तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।