छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की बहुत बड़ी जीत हुई है और यहां 54 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस 35 पर ही जीत प्राप्त कर सकी है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी तो किसी को भी यह अनुमान नहीं था कि भाजपा इतनी प्रचंड जीत हासिल करेगी. लेकिन, नक्सल प्रभावित इस आदिवासी बहुल राज्य में भाजपा की जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. विशेषकर लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आए विधानसभा चुनाव परिणाम में भगवा लहर का प्रभाव दूर तक पड़ने की बात विशेषज्ञ बता रहे हैं.
रायपुर – भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 54 सीटों पर शानदार जीत हासिल कर सत्ता में पुनर्वापसी की है, वहीं कांग्रेस ने पूर्वानुमानों के विपरीत सत्ता गंवा दी और 35 सीटों पर सिमट गई है. वहीं 1 सीट अन्य के खाते में गई है. चुनाव परिणामों को देखते हुए कहा जा सकता है कि प्रदेश में भाजपा की लहर थी, लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ इसे पकड़ पाने में नाकाम रहे. भाजपा और कांग्रेस के बीच वोट प्रतिशत में करीब चार प्रतिशत का अंतर है. कहा जा सकता है कि भाजपा के लिए छत्तीसगढ़ की जनता के मन में एक सकारात्मक भाव था जिसे चुनावी विशेषज्ञ भी समझ नहीं पाए. हालांकि, जब ईवीएम में मतों की गिनती होने लगी तो नतीजे पूर्वानुमानों के बिल्कुल ही उलट आने लगे. भगवा लहर में जहां भूपेश बघेल सरकार के आठ मंत्री भी हार गए वहीं, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव तक को सत्ता गंवानी पड़ गई. सीएम भूपेश बघेल भी बमुश्किल ही जीत पाए, लेकिन राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह 37 हजार वोटों से बहुत बड़ी जीत हासिल की. लोकसभा चुनाव से पहले विधान सभा चुनाव का यह परिणाम भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश लेकर आया है. खास कर आदिवासी बहुल इस राज्य में भाजपा की भगवा लहर का सियासी संदेश और प्रभाव बड़ा माना जा रहा है.
रायगढ़ की बात करें तो यहां कुल 21 राउंड की मतगणना होगी. कलेक्ट्रेड से कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलेट लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचे हैं. रायगढ़ के चारों विधानसभा रायगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, लैलूंगा में मतगणना होगी. तो वहीं कांकेर की भानुप्रतापुर और अंतागढ़ सीट के 36 उम्मीदवारों के तकदीर का फैसला आज होगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना हो रही है. खात बात यह है कि जिले में पहली बार महिलाओं को मतगणना का कमान सौंपा गया है. अल्फा बेट के आधार पर महिला कर्मचारियों को ड्रेस कोड भी दिया गया है. तीनों विधानसभाओं की मतगणना 14 राउंड में होगी.
नतीजों से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने सत्ता में वापसी का दावा किया है तो वहीं दूसरी और बीजेपी ने भी बड़ी जीत की बात कही है. हालांकि एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताया गया है. बता दें कि प्रदेश की 90 सीटों में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 20 सीटों पर तो वहीं दूसरी चरण की वोटिंग 70 सीटों पर हुई थी. इस बार का वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा. एग्जिट पोल की मानें तो सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई है. मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. काउंटिंग के लिए प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए है. इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को आयोग की तरफ से जारी किए निर्देशों को सख्ती से पालन करने को कहा है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी.
मतगणना के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 चक्रों में मतगणना होगी. इसके बाद कसडोल में 29 राउंड होंगे. वहीं सबसे कम मनेंद्रगढ़ और भिलाई नगर में 12 चक्रों में मतगणना होगी.
90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए. अधिकतर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी बताई जा रही है, तो कुछ पोल्स कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर बता रही है. हालांकि छत्तीसगढ़ के कुछ सीट ऐसे भी हैं जहां दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ के पाटन, राजनांदगांव, अंबिकापुर, रायपुर शहर दक्षिण, सक्ती, कोंटा, कोंडागांव, खरसिया, लोरमी और भरतपुर-सोनहत सीट पर कड़ी टक्कर होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसमेंं सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी. सबसे पहले ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से मिले मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग की जाएगी. उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. साढ़े 8 बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केन्द्रों में होने वाली मतों की गिनती के दौरान बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे. मतगणना की पूरी कार्रवाई मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति और निगरानी में होगी. इस दौरान हर एक राउंड की खत्म होने पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति और प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी.