अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि भाजपा ने पंद्रह वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता से लोकलुभावन झूठे झूठे वायदे करके वादाखिलाफी कर जनता को छलती रही लुटती रही अब जब फिर चुनाव का समय आया है तो, भाजपा कांग्रेस पार्टी के जनता से किए घोसणा पत्र का कॉपी पेस्ट करके जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रही है। भाजपा हमेशा किसान विरोधी रही है इसीलिए किसानों के कर्जा माफी को घोसणा पत्र में जगह नहीं दी है। केंद्र में जबतक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी रसोई गैस सस्ती थी आम आदमी के बजट के भीतर थी जब से मोदी सरकार आई रसोई गैस की कीमत तीन गुना बढ़ा दी गई। प्रधानमंत्री मोदी जी छत्तीसगढ़ आकर सिर्फ झूठ बोलते हैं ,देश की जनता से किए किसी भी वादों को मोदी जी ने आज तक पूरा नहीं किया सिर्फ अडानी अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहें है।
राजेश दुबे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की लोकप्रियता को भाजपा पचा नहीं पा रही है इसीलिए ईडी आईटी पर दबाव बनाकर रखी हुई है कि किसी भी तरह भूपेश बघेल जी को किसी भी तरह घेरकर बदनाम करो,दुबे ने कहा कि मोदी जी शाह जी जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं करोड़ों रुपए पकड़े जाते हैं ,आखिर ये पैसा छत्तीसगढ़ में कहां से आता है मोदी जी और शाह जी के वाहनों की जांच क्यों नही की जाती। कांग्रेस पार्टी भाजपा समर्थित महादेव एप पर आक्रामक होकर लगातार विरोध करती आ रही है महादेव एप पर भाजपा का संरक्षण क्यों है ये अब छत्तीसगढ़ की जनता भली – भांति जान और समझ चुकी है भाजपा महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ रही है।