बलौदाबाजार – बलौदाबाजार शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे के जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय स्तर में शिवसेना के दो गुटों में बट जाने की वजह से शिवसेना का चुनाव चिन्ह दोनों गुटों में विवादित होकर कोर्ट में चुनाव चिन्ह का प्रकरण चल रहा है ।
महाराष्ट्र उपचुनाव में शिवसेना का चुनाव चिन्ह ,तीर कमान ,एकनाथ शिंदे को और ,मसाल चिन्ह, उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट को दिया गया था परंतु कोर्ट की अंतिम सुनवाई नहीं होने एवं बार-बार सुनवाई कि तारीख बदलाव होने के वजह से शिवसेना पक्ष प्रमुख माननीय उद्धव वाला साहब ठाकरे जी के द्वारा चुनाव नहीं लड़ने का आदेशित किया गया ।
चुनाव चिन्ह की अंतिम फैसले की तारीख 31 दिसंबर को बताया जा रहा है एवं उद्धव ठाकरे जी को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद ही जिला पंचायत ,जनपद ,पार्षद, एवं नगरी निकाय चुनाव अवश्य दमखम के साथ लडा़ जाएगा।