रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट: छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल का कब्जा है। अपनी रणनीति को लेकर महंत रामसुंदर दास ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात की है।
रायपुर – छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने इस बार महंत रामसुंदर दास को प्रत्याशी बनाया है। वह जांजगीर चांपा से दो बार के विधायक हैं। रायपुर दक्षिण से टिकट कंफर्म होने के बाद रामसुंदर दास चुनावी मैदान में उतर गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव प्रचार पर निकले रामसुंदर दास ने नवभारत टाइम्स.ऑनलाइन से खास बातचीत की है।
महंत रामसुंदर दास ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। सब ने एकमत में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से मुझे प्रत्याशी बनाया है। सभी कार्यकर्ताओं को भी मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। सब एक साथ मिलकर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगातार आम लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। सभी मतदाताओं से मिल रहे हैं। इस बार लोगों में बहुत उत्साह है और दक्षिण में परिवर्तन की लहर है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उसमें रायपुर दक्षिण का एक बड़ा योगदान होगा। वहीं, किन मुद्दों के लेकर आप जनता के बीच में हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जनता इसे स्वीकार कर रही है। जनता हमें स्वयं कह रही है कि रायपुर दक्षिण में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। मैं यहां का सेवक बनकर सब कुछ दूर करूंगा।
इसके महंत रामसुंदर दास को लेकर चर्चा थी कि वह रायपुर दक्षिण से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। इस पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का एक सिपाही हूं। हमारे वरिष्ठों ने जहां भी मेरी ड्यूटी लगाई जो भी जिम्मेदारी दी है, उसका मैं पालन कर रहा हूं और जनता के बीच में जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाह रही है। मुझे यह विश्वास है बृजमोहन अग्रवाल को सात बार जनता ने सहयोग किया है लेकिन इस बार मुझे सहयोग करेंगे, कांग्रेस पार्टी को सहयोग करेंगे।
इसके साथ ही महंत रामसुंदर दास ने कहा कि हम निश्चित रूप से दक्षिण विधानसभा जीतेंगे। कांग्रेस सरकार प्रदेश में आ रही है। छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस की सरकार बन रही है, उसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का योगदान स्वरूप एक विधायक के रूप में जरूर रहेगा।NBT