रायपुर – ग्राम में असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय खौली के युवाओं ने दशहरा पर्व के ठीक एक दिन पहले आज सोमवार को ग्राम में बाइक रैली निकाल नशे से तौबा कर उल्लासपूर्वक त्यौहार मनाने का आग्रह ग्रामवासियों से किया ।
ज्ञातव्य हो कि बिखरे ग्रामीण व्यवस्था के चलते ग्राम में बेखौफ असामाजिक गतिविधियों के चलने से आक्रोशित युवाओं ने ग्रामीण सभा व ग्राम पंचायत का आशीर्वाद ग्रामीण बैठका में ले बीते कुछ दिनों से इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है । वे प्रतिदिन समय – बेसमय एक साथ निकल इस धंधे में लिप्त विध्नसंतोषी तत्वों को समझाईश देने के साथ – साथ चौकसी भी कर रहे हैं । इनके इस अभियान का असर भी दिखने लगा है और खुले आम बेखौफ चलने वाले इन गतिविधियों पर लगभग विराम लग चुका है ।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार कतिपय तत्व अब भी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे पर युवकों के सक्रियता व दबाव के चलते वे खुले आम शराब बेचने के स्थान पर गुपचुप धंधा चला रहे हैं व अपने खास ग्राहकों तक ही पौव्वा पहुंचा रहे हैं । ग्रामीणों के अनुसार ये तत्व अब खरोरा भट्ठी के स्थान पर समय – बेसमय लखौली , आरंग या फिर मंदिर हसौद भट्ठी जा शराब ला रहे हैं जिन पर इन युवकों के साथ थाना अमला की भी नजर है । बीते दिनों सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों को मनाही के बाद भी न मानने पर उनके शराब की बोतलों को इन युवाओं द्वारा फोड़े जाने की भी जानकारी ग्रामीण सू़त्रों से मिली है ।
इधर कल मंगलवार को दुर्गा विसर्जन व दशहरा पर्व पर शराब की संभावित बिक्री व इससे अशांति की आंशका को देखते हुये युवाओं ने आज बाइक रैली निकाल ग्राम भ्रमण कर शराब व जुआ से तौबा कर उल्लासपूर्वक त्यौहार मनाने का आग्रह किया व असामाजिक गतिविधियां न होने देने के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुये चौकसी बरतने का संकल्प दुहराया और थाना प्रभारी के के कुशवाहा से आग्रह किया है कि ग्राम में त्यौहार पर विशेष पुलिसिया गश्त करावें ।