Home छत्तीसगढ़ असम सीएम के बयान पर भूपेश का पलटवार, कहा- ‘विधायक खरीदने में...

असम सीएम के बयान पर भूपेश का पलटवार, कहा- ‘विधायक खरीदने में माहिर, सीधा बैंक हैं हिमंत बिस्वा’

24
0

रायपुर – असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि  हिमंत बिस्वा सरमा वही व्यक्ति है, जिसके खिलाफ ये लोग (भाजपा) पानी पीकर जांच करते थे। जब से वह भाजपा में शामिल हुए हैं, उनके खिलाफ जांच रुक गई है। ये लोग हमें तो बहुत ATM कहते हैं। सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री जो विधायक खरीदने में माहिर हैं , वो तो सीधा-सीधा बैंक हैं, जो विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हैं।

भूपेश बघेल ने कहा कि दूसरा सवाल है कि किसान संपदा योजना के तहत क्या नावगांव जिला में उनकी पत्नी के नाम से जो कंपनी है, उसको 10 करोड रुपए दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्या उनकी धर्मपत्नी ने अप्लाई किया है कि भारत सरकार ने अपने आप दे दिया है। इससे 50 एकड़ जमीन खरीदा है। हम लोगों को बहुत एटीएम कहते हैं, एनी टाइम मनी। यह बात तो सही है कि हर 15 दिन में जो गोधन न्याय योजना का पैसा है, उनको मिल जाता है।

बघेल ने कहा कि हर महीने में बेरोजगारी भत्ता मिल जाता है। हर 3 महीने में किसानों को पैसा मिल जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपय वितरित किए हैं, लेकिन यह जो आ रहे हैं असम के मुख्यमंत्री जो विधायक खरीदने में माहिर हैं। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि यह क्या बैंक आया हुआ है। उसको लाया इसलिए गया है क्योंकि वो अमित शाह के खासम-खास है, वह तो सीधा-सीधा बैंक है, जो विधायक खरीद फरोख्त करते हैं।