Home छत्तीसगढ़ विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत और एक घायल

विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत और एक घायल

35
0

डोंगरगढ – राजनांदगांव जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। धर्मनगरी डोंगरगढ शहर में गुरुवार की सुबह चाकूबाजी की घटना हो गई। चाकूबाजी के दौरान डोंगरगढ़ के 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल है। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। मौके पर पहुंची डोंगरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, धर्मनगरी डोंगरगढ शहर में नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम चाकूबाजी की घटना हुई। इस चाकूबाजी की घटना में अक्षय लारोकार (27) की मौत हो गई और सोहेल रजा की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है।

एसडीओपी डोंगरगढ़ ने बताया कि आज 10 लोग मंदिर दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आए हुए थे। रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उनका एक लड़के से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी की घटना हो गई। इस दौरान अक्षय लारोकार की मौत हो गई और सोहेल रजा घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी रोबिन उर्फ साइमन पुलिस के हिरासत में है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।