Home छत्तीसगढ़ बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता बोले: अमित शाह...

बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता बोले: अमित शाह ने किया शहादत का सम्मान,चौबे ने घटाया अपना मान

23
0

रायपुर – बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा मामले में एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस हिंसा में मारे गए भुवेश्वर साहू के पिता और बीजेपी के साजा विधानसभा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने बड़ा बयान दिया है। मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को हेट स्पीच करार देने पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे की टिप्पणी बेहद दुखी करने वाला है। वह कह रहे हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री  शाह ने ईश्वर साहू का नाम लेकर अपना कद घटा लिया, तो सच्चाई ये है कि देश के गृहमंत्री ने मेरा नाम नहीं लिया है बल्कि उन्होंने सनातन सत्य के लिए शहादत देने वाले एक पुत्र के पिता को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है। शाह ने शहादत का सम्मान किया है जबकि चौबे ने अपना मान सम्मान घटा लिया है।

ईश्वर साहू ने कहा कि रविंद्र चौबे के जनप्रतिनिधि होने के नाते जो उनका धर्म था उसे उन्होंने निभाया नहीं और जब भाजपा ने मुझे उनके विरुद्ध चुनाव में खड़ा किया है। न्याय के लिए भटकते पीड़ित पिता को अन्य पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की सामर्थ्य शक्ति दी है, तो चौबे को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्हें दर्द हो रहा है।  ईश्वर साहू ने चौबे की टिप्पणी पर कहा कि साजा विधानसभा क्षेत्र  के बिरनपुर में जिहादी उन्माद में हत्या के नामजद आरोपियों को तुष्टिकरण की राजनीति के तहत संरक्षण देने वाले और निर्दोष युवाओं को जेल में डालने वाले हमारी पीड़ा को नहीं समझ सकते।

उन्होंने कहा कि जब हम कांग्रेस की सरकार से न्याय मांग रहे थे। हत्यारों का नाम भूपेश बघेल की पुलिस को बताया। कार्रवाई की मांग की। न्याय मांगा। तब चौबे जी कहां थे? वे या उनका कोई कार्यकर्ता तक झांकने नहीं आया। वह स्थानीय विधायक होने और राज्य के मंत्री होने के नाते निष्पक्ष कार्रवाई कराने की बजाय तुष्टिकरण की राजनीति में लगे थे। कांग्रेस की सरकार ने हमें न्याय देने की बजाय हमारे बेटे भुनेश्वर के बलिदान पर हमें खैरात देने की कोशिश की। जिसे हमने ठुकरा दिया। यह भारतीय जनता पार्टी है, जिसने विकट विपत्ति के दौर में हमारे परिवार को अपना परिवार माना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव और भाजपा के सभी नेताओं ने हमें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।au