Home छत्तीसगढ़ साहू समाज.. इस सीट से मांगी टिकट, चेतावनी देते हुए कहा ‘नेतृत्व...

साहू समाज.. इस सीट से मांगी टिकट, चेतावनी देते हुए कहा ‘नेतृत्व दीजिए नहीं तो नेतृत्व बदल देंगे’..

37
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में सियासी दलों के लिए की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले वायरल हुई दूसरे लिस्ट से प्रदेश भर में पैदा हुई कार्यकर्ताओं में नाराजगी तो वही अब अलग-अलग समाज की तरफ से टिकट की मांग ने बीजेपी के प्रदेश इकाई के सामने नया धर्मसंकट खड़ा कर दिया है। इसी तरह कांग्रेस भी भले नामों पर सहमति के दावे कर रही हो लेकिन अब तक उनकी एक भी सूची सामने नहीं आ सकी है। आशंका जताई जा रही है कि भाजपा की तरह कांग्रेस के भीतर भी टिकट को लेकर हालात सही नहीं है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दावेदारी की प्रक्रिया के दौरान अलग-अलग सीटों पर पीसीसी को बड़े आवेदन मिले थे। इनमे जहाँ जिलों के प्रभावशाली नेताओं के नाम थे तो वही जमीनी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी अर्जी प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाई थी।

इसी तरह भाजपा से पहले ही गुजराती पटेल समाज और सिंधी समाज टिकट की मांग को लेकर बड़े नेताओं से मिल चुका है तो वही अब साहू समाज ने भी पार्टी के सामने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए टिकट की मांग रख दी है।दरअसल अबतक जहाँ रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर क्षेत्र में साहू समाज को अबतक कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की तरफ से प्रतिनिधित्व मिलता रहा था, तो वही अब सरगुजा संभाग में भी साहू समाज ने अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर कर दी है।

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से टिकट की मांग की है। बैकुंठपुर के भाड़ी में साहू समाज की बैठक में कहा गया है कि संभाग में किसी एक सीट पर उन्हें टिकट दिया जाएँ। इस बैठक में पर्वतारोही राहुल गुप्ता भी मौजूद थे। समाज ने दो टूक कहा है कि नेतृत्व दीजिए नहीं तो नेतृत्व बदल देंगे। दरअसल संभाग में साहू समाज के लोगों की संख्या अच्छी खासी रही है। एक आंकड़े के मुताबिक़ सरगुजा में साहू मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 20 हजार है। ऐसे में अब वह लगातार राष्ट्रीय दलों पर दबाव बनाना शुरू कर रही है।