Home देश मुझे तो मरना है…मरकर रहूंगी, पटना में 12वीं की छात्रा ने चौथी...

मुझे तो मरना है…मरकर रहूंगी, पटना में 12वीं की छात्रा ने चौथी मंजिल से लगा दी छलांग

45
0

बिहार की राजधानी पटना में एक छात्रा बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गई। बता दें कि इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह 12वीं में कम नंबर आने की वजह से तनाव में थी।

पटना – बिहार की राजधानी पटना में शनिवार शाम दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला है। जहां एक छात्रा बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गई। सड़क पर खड़े एक लड़के ने उसे कैच लेने की कोशिश की, लेकिन फिर लड़की का सिर जमीन से टकरा गया। कुछ देर बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

सड़क सिर टकराया और फूट गई खोपड़ी

दरअसल, यह खौफनाक घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के जय रेसीडेंसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत पर छात्रा कूदने के लि चढ़ी थी। इस दौरान अपार्टमेंट के नीचे खड़े लोगों ने लड़की को देखा तो उसे काफी समझाने की, लेकिन वह नहीं मानी और छलांग लगा दी। जिसके चलते उसका सिर जमीन में टकरा गया और खून बहने लगा। आनन-फानन में उसे आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन वह नहीं बची।

कहीं छात्रा की मौत की यह वजह तो नहीं

घटना की जानकारी लगते ही थानाध्यक्ष और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि छात्रा ने सुसाइड आखिर किस वजह से किया है। लेकिन पूछताछ के दौरान सामने आया है कि छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती थी। वह एग्जाम में खराब परफॉर्मेंस को लेकर काफी परेशान थी। कई दिनों से वह डिप्रेशन में चल रही थी। इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा।

हां मैं पागल हूं, मुझे मरना है…

बता दें कि मृतक लड़की जब नीचे कूदन के लिए छत पर मुंडेर पर बैठी तो नीचे से लोगों ने आवाज लगाई पागल हो क्या, कूदना मत…हम आ रहे हैं…तुम नीचे आ जाओ। लेकिन लड़की चिल्लाते हुए बोली-हां मैं पागल हूं, मुझे मरना है। इतना बोल कर वो कूद गई। वहीं नीचे खड़े प्रेम कुमार नाम के युवक ने उसे बचाने के लिए कैच करने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं बची। उल्टा प्रेम कुमार लड़की के सिर से टकराने के बाद घायल हो गया। छात्रा नागेश्वर कॉलोनी के जय रेजिडेंसी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर किराए का फ्लैट लेकर रहती थी।