मऊ – उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव के आ रहे नतीजों से समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल में माने जा रहे घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह काफी आगे चल रहे है, उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
वहीं सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और घोसी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ये एक ऐसा अनोखा चुनाव है जिसमें जीते तो एक विधायक हैं हारे कई दलों के भावी मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ टीम है और ‘पीडीए’ रणनीति, जीत का हमारा ये नया फ़ार्मूला सफल साबित हुआ है।
पूर्व सीएम ने कहा कि ये सकारात्मक राजनीति की जीत है और साम्प्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है। ये दलीय संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर उस प्रत्याशी की जीत है जिसके काम करने की आशा है और नाकाम प्रत्याशी की पराजय है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये बुलडोज़र और बुल से त्रस्त जनता का शासन-प्रशासन को करारा जवाब है। ये कुछ स्थानीय नेताओं की इस ग़लतफ़हमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में हैं। ये ‘गिरगिटी प्रत्याशियों को भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग पहचान गई है।