रायपुर – छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने सत्ता में बरकरार रहने के लिए जुगत जमा ली है। पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों के समर्थन के सहारे सरकार बनने वाली कांग्रेस ने 2023 में जीत हासिल करने के लिए वही राह अपनाने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपने अगले कार्यकाल तक 36 सौ रुपए क्विंटल में धान खरीदेगी।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में किसानों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए प्रति एकड़ 15 की बजाय 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की घोषणा पूर्व में ही कर चुके हैं।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 75 पार बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार किसानों के समर्थन से ही सरकार बनेगी और आगामी कार्यकाल में किसानाें को धान की कीमत 3600 रुपए तक मिलेगी।
रविंद्र चौबे का कहना है कि इस वर्ष भी धान की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसानों को मिली। आने वाले साल धान की कीमत किसानाें को लगभग 2800 रुपए मिलेगी। एमएसपी में वृद्धि और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी के कारण से अगले कार्यकाल तक किसानों को 3600 रुपए कीमत मिलने लगेगी।