Home देश प्रशांत किशोर ने बता दिया, राजस्थान-छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में किसे मिलेगी...

प्रशांत किशोर ने बता दिया, राजस्थान-छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में किसे मिलेगी जीत, जानिए किसका पलड़ा भारी

71
0

साल के अंत में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहने वाला है इस बारे में जन सुराज के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बताया।

नई दिल्ली – राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के हाथों में सत्ता है, तो वहीं मध्य प्रदेश में BJP और तेलंगाना में BRS की। आने वाले कुछ दिनों के अंदर इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों मुख्य पार्टियां पिछले कई महीनों से चुनावी मोड में आ चुकी है। हर दूसरे दिन नए-नए ऐलान किये जा रहे हैं ताकि जनता का भरोसा इनपर बना रहे लेकिन इसी बीच इन विधानसभा चुनावों को लेकर जन सुराज के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बताया है कि इस बार पलड़ा किस पार्टी का भारी रहने वाला है। बता दें कि पूर्व में प्रशांत कांग्रेस, बीजेपी, TMC समेत कई दलों को चुनाव जितवाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

क्या बोले प्रशांत
हाल में अपने बिहार भ्रमण के दौरान जब प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर गए थे तब उन्होंने ‘टाइम्स नाउ’ को इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने किस राज्य में किस पार्टी को बढ़त है, उसके बारे में खुलकर बताया। प्रशांत किशोर ने कहा- ”राजस्थान में बीजेपी थोड़ा सा आगे है, लेकिन कांग्रेस ने पिछले कुछ महीनों में जमीन पर वापसी की है, लेकिन अब भी बीजेपी थोड़ा आगे है। वहीं मध्य प्रदेश में काफी कड़ी लड़ाई है, लेकिन मैं मार्जिन से बीजेपी को थोड़ा एडवांटेज दूंगा और छत्तीसगढ़ में भी कड़ी फाइट है। कई लोग मान रहे हैं कि कांग्रेस के लिए काफी आसान है, लेकिन लग रहा है कि कांग्रेस अभी आगे है, पर कड़ी फाइट है और तेलंगाना में BRS जीत जाएगी।”