Home छत्तीसगढ़ मदद करना पड़ा भारी – लुटेरों के चंगुल से भागे बाप बेटे...

मदद करना पड़ा भारी – लुटेरों के चंगुल से भागे बाप बेटे : सीसीटीवी में वारदात कैद

24
0

रायपुर – राजधानी रायपुर में बॉलीवुड स्टाइल में 2 लुटेरों ने बाप-बेटे को लूटने की कोशिश की है। इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 2 बाइक सवार बदमाशों दो ने दोनों को लूटने के लिए बाइक से गिरने का नाटक किया।

राजधानी रायपुर में बॉलीवुड स्टाइल में 2 लुटेरों ने बाप-बेटे को लूटने की कोशिश की है। इसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। 2 बाइक सवार बदमाशों दो ने दोनों को लूटने के लिए बाइक से गिरने का नाटक किया। इसके बाद मदद के लिए आ रहे दोनों पिता-पुत्र को लूटने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई है। जैसे-तैसे कर दोनों बदमाशों के चंगुल बचने में कामयाब हुए। यह देख लूटेरें भी मौके से भाग निकले। पूरा मामला शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड का है। घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई है। मामले में पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। 

मामले में पुलिस दोनों पक्षों की तलाश कर रही है। यह घटना कुछ दिन पहले की है, जहां रात लगभग 1 बजे बाप-बेटे रेवले स्टेशन से पैदल घर जा रहे थे। इस दौरान सुनसान गली में 2 बाइक सवार गाड़ी से गिरने का नाटक किए। दोनों के मदद के लिए आगे बढ़ने पर दोनों को चाकू दिखाकर पैसे और मोबाइल छीनने की कोशिश की। लुटेरों के हरकत से दोनों ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने मारपीट की और पीड़ितों ने जान बचाने के लिए उनसे भिड़ते रहे। कुछ देर बाद बाप-बेटे बदमाशों से बचकर भाग निकले। 

अब तक नहीं हुई कोई शिकायत
राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं। चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। लुटेरों बेफौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले पर सरस्वती नगर थाना टीआई श्रुति सिंह ने बताया कि मामले में लुटेरों की पहचान की जा रही है। पीड़ित बाप-बेटे जांजगीर चांपा निवासी बताए जा रहे हैं। इस मामले में पीड़ितों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।