गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रघुराज सिंह धाकड़ ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया। उन्होंने कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह सदस्यता दिलाने के लिए नेताओं को कमलनाथ के आवास पर लेकर पहुंचे थे। हाल ही में तीन सिंधिया समर्थक कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
भोपाल – मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों जोरों पर हैं। बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संसद में कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर हमला बोल रहे थे। वहीं, भोपाल में कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा झटका दिया। कट्टर सिंधिया समर्थक नेता माने जाने वाले रघुराज सिंह धाकड़ ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। रघुराज सिंह धाकड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 2020 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। बता दें कि बीते दो महीने में तीन कट्टर सिंधिया समर्थक नेता बीजेपी छोड़ चुके हैं।
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कई नेताओं और उनके समर्थकों को सदस्यता दिलाई। कोलारस से रघुराज सिंह धाकड़, चंदेरी से जयपाल सिंह यादव और यदुराज सिंह यादव ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
गाड़ियों का काफिला लेकर निकले थे धाकड़
रघुराज सिंह धाकड़ को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है। रघुराज सिंह धाकड़ गुरुवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कोलारस से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। रघुराज सिंह धाकड़ ने पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह से मुलाकात की थी। जयवर्धन सिंह ही नेताओं को सदस्यता दिलाने के लिए कमलनाथ के आवास पर लेकर पहुंचे थे। रघुराज सिंह धाकड़ शिवपुरी के कद्दावर नेता माने जाते हैं।
रघुराज सिंह धाकड़ की अपने समाज के वोटर्स पर अच्छी पकड़ है। इसके अलावा चंदेरी से जजपाल सिंह यादव और यदुराज सिंह यादव ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। बता दें कि इससे पहले सिंधिया समर्थक दो नेता बैजनाथ सिंह यादव और यादवेंद्र सिंह यादव कांग्रेस की सदस्यता ले चुके हैं।
संसद में विपक्ष पर बरस रहे थे सिंधिया
गुरुवार को संसद में ज्योतिरादित्य सिंधिया अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सिंधिया के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।