Home व्यापार शेयर बाजार में आई सुनामी…निवेशकों के 3.4 लाख करोड़ डूबे …

शेयर बाजार में आई सुनामी…निवेशकों के 3.4 लाख करोड़ डूबे …

30
0

मुंबई – बुधवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए मायूसीभरा रहा. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में आई सुनामी जारी है और बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स करीब 1000 अंक तक टूट चुका है. न केवल Sensex बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार खुलने के बाद से ही गिरावट का ये सिलसिला जारी है.

अगर भारतीय शेयर बाजारमें आई इस बड़ी गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें तो रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स के अमेरका की सॉवरेन रेटिंग घटाने की खबर को बाजारों में भूचाल लाने के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है. इस खबर के आने के बाद ही बाजार में कत्लेआम शुरू हो गया था.

गौरतलब है कि रेटिंग एजेंसी फिच ने अगले तीन वर्षों में संभावित वित्तीय गिरावट का हवाला देते हुए अमेरिका के लॉन्ग टर्म कर्ज रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ कर दिया है.अन्य कारणों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की बिकवाली और क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल भी शामिल हैं.