Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बदरा, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बदरा, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

43
0

मानसून सक्रिय है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं रायपुर में देर रात से अब तक हल्की बारिश जारी है।

रायपुर – छत्तीसगढ़ रायपुर में मानसून सक्रिय है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं रायपुर में देर रात से अब तक हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। इससे कई जगहों में जल भराव की संभावना भी बनी हुई है। 

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट कोरिया, जसपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए और पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में से कुछ जगहों में भारी बारिश की संभावना है, तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों में भारी से भी अति भारी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित अवदाब उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रबल होकर गहरा अवदाब में बदलेगा। इसके साथ ही मानसून द्रोणिका की पश्चिम छोर हिमालय की तराई में स्थित है जबकि उत्तरी छोर गोरखपुर पटना और श्रीनिकेतन इसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर गहरा अवदाब की केंद्र स्थित है। प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है।