Home छत्तीसगढ़ पुलिया के नीचे सेंट्रिंग में लटकी मिली चौकीदार की लाश, मामले की...

पुलिया के नीचे सेंट्रिंग में लटकी मिली चौकीदार की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

32
0

धमतरी – कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतमाला सड़क निर्माण कार्य में लगे एक चौकीदार की लाश पुलिया के नीचे लटकी अवस्था में मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चौकीदार की लाश सिंधौरीकला के बीच बन रहे क्रासिंग पुलिया के पाइप सेंट्रिंग के बीचोंबीच फंसी मिली। मृतक के सीना के बल उल्टा लटका हुआ था। गले में रॉड में फंसा हुआ था।

वर्तमान स्थिति में रायपुर से कुरूद होते हुए विशाखापत्तनम के लिए भारत माला प्रोजेक्ट अंर्तगत काम चल रहा है। यहां उत्तरप्रदेश के डोहरीजीत जिला कोंडा निवासी राजकुमार सिंह शाम 7 बजे से सुबह के 7 बजे तक चौकीदारी का काम करता है। बीती रात को भी सिंधौरीकला के पास बन रहे पुलिया में चौकीदारी करने गया था। भारत माला प्रोजेक्ट में ही काम कर रहे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चौकीदार राजकुमार रविवार की रात करीब 12 से 1 बजे के बीच ड्यूटी करते देखा गया था। रात्रि में एक लेबर और सुपरवाइजर उठे और टार्च जलाकर चौकीदार को आवाज भी दी। सुबह वह सेंट्रिंग के बीच रॉड में उसका गला फंसा हुआ था। दोनों हाथ नीचे की ओर झूल रहे थे।