पति-पत्नी अलग नाव में सवार होकर मत्स्याखेट के लिए निकले हुए थे. वे दोनों हसदेव नदी के तिमंगला क्षेत्र तक साथ ही चल रहे थे, इसके बाद एक दूसरे से काफी दूर निकल गए. इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली.
कोरबा – बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में नाव पर सवार होकर मत्स्याखेट करना एक परिवार के लिए महंगा साबित हुआ. अचानक तेज हवा तूफान के साथ हुई बारिश के चलते नाव पलट गई. जिससे नाव में सवार महिला गहरे पानी में डूब गई. घटना के कुछ घंटे बाद महिला की लाश पानी में तैरते मिली. पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच शुरू कर दी है.
‘घटना लेमरू थाना क्षेत्र के कांटाद्वारी की है. दरअसल गांव में श्याम सिंह 50 वर्ष का परिवार निवास करता है. श्याम सिहं अपनी पत्नी फूलबाई कंवर 45 वर्ष के साथ बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रहते हैं. वे डूबान क्षेत्र में मत्स्याखेट कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. रविवार की दोपहर भी पति-पत्नी अलग-अलग नाव में सवार होकर मत्स्याखेट के लिए निकले हुए थे. वे दोनों हसदेव नदी के तिमंगला क्षेत्र तक साथ ही चल रहे थे, इसके बाद एक दूसरे से काफी दूर निकल गए. इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली.
तेज हवा तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश होते देख श्याम सिंह झोपड़ी की ओर लौट आया, जबकि महिला नहीं लौटी. बारिश थमने के बाद पड़ोस में ही झोपड़ी बनाकर रहने वाला एक ग्रामीण भी तिमंगला क्षेत्र की ओर गया हुआ था. उसकी नजर पानी में तैर रही साड़ी पर पड़ी. जिसकी जानकारी ग्रामीण ने श्याम सिंह को दी. वे डूबान क्षेत्र में पहुंचे तो फूलबाई की नाव पलटी हुई थी. उसकी साड़ी नाव में फंसा हुआ था. वहीं फूलबाई की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. जिसकी सूचना थाना पहुंचकर दी गई.