रायपुर – प्रतिवर्षानुसार सर्व ब्राह्मण समाज एवं बेटी बचाओ मंच ने लोक कल्याण की भावना को लेकर प्राचीन बुढेश्वर महादेव से बोल बम कावड़ यात्रा निकाली। 21 पंडितों, घोड़ों, शिव ,पार्वती, नंदी ,तथा शिव के गणों के वेशभूषा सहित उपस्थिति के साथ धर्म ध्वज लहराते हुए कांवड़ यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा कर रहे थे ।
इस मौके पर आचार्यो ने शंख ध्वनि के बीच जत्थे को रवाना किया। जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि सन 2008 से प्रारंभ कावड़ यात्रा का यह 16 वर्ष है । रविवार को सुबह 11:00 बजे बुढेश्वर महादेव से जल लेकर महादेव घाट के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ । लाखे नगर चौक में आतिशबाजी कर कांवरियों का स्वागत किया गया। डीजे की धुन पर धर्म ध्वज लहराते विशेष वेशभूषा में शिव, पार्वती ,नंदी तथा शिव के गण समाज की महिलाएं, पुरुष, युवा वर्ग के साथ बेटी बचाओ मंच की थिरकती हुई महिलाएं व जत्थे में शामिल पंडितों की शंख ध्वनि तथा बोल बम के जयकारे के साथ जत्था महादेव घाट पहुंचकर हटकेश्वर भगवान का अभिषेक कर सुख, समृद्धि की कामना की ।
पूरे यात्रा के दौरान व्यवस्था को स्वयं ललित मिश्रा , मुन्ना मिश्रा, सोनू तिवारी ,रमेश तिवारी ,रमेश दुबे, क्रांति शर्मा मनीष मिश्रा, गिरीश दुबे , ऋषि कुमार, धनंजय शर्मा, अविनाश दुबे, वीरेंद्र शुक्ला, कृष्णा शर्मा ,प्रमोद शुक्ला ,मुकेश मिश्रा तथा महिलाओं की व्यवस्था महिला मंच के रत्ना शर्मा, आशा शर्मा, शारदा मिश्रा, धैर्य शर्मा, दिव्या शुक्ला, वही बेटी बचाओ मंच की ओर से कृष्णा वर्मा ,अर्चना झा, संतोषी जैतवार ,अमृता पुष्पराज, रुपाली अग्रवाल, कामिनी पाल, भानु रंभा चंद्राकर, इमला ठाकरे संभाले हुए थे । कांवड़ यात्रा में मुख्य रूप से नागेंद्र तिवारी, चंदन पांडे, आशीष पाठक, रामकृष्ण बाजपेई ,राजकुमार गौतम, विजय कांत शर्मा ,नीतीश शुक्ला, वैजयंती चतुर्वेदी, ममता शर्मा, संध्या शुक्ला ,पुष्पा तिवारी ,गणेश शर्मा ,गोपाल शर्मा ,दिलीप तिवारी, दिनेश जोशी ,जगदंबा मिश्रा ,प्रीति ठाकुर ,सुधा शर्मा ,प्रियंका पांडे, विमला गौतम ,मधु कल्ला, अंजलि यदु, किरण कर्स, धनेश्वरी दुबे ,सविता दुबे ,सुप्रिया धुवारे ,रूपा यादव, गीता विश्वकर्मा, दीपक अग्रवाल, डॉक्टर देव पाल ,कौशल्या चंद्राकर, बजरंग ठाकुर ,यतीश सोनी ,शरद साहू, पुष्पा साहू, रेनू साहू, अनीता यदु ,लक्ष्मी धीवर, मंजु मिश्रा, नीतू विश्वकर्मा, दीक्षा पुष्पराज, जयंती शर्मा ,बबीता शर्मा, लता, पूनम कुमार ,सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन शामिल थे ।