एडवोकेट राजेश जोशी ने देर रात तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी. एडवोकेट के अनुसार, पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम का विरोधी बताया गया था, जो अनर्गल और झूठा है.
इंदौर – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर ट्वीट किया था. एडवोकेट राजेश जोशी ने देर रात तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी. एडवोकेट की शिकायत के अनुसार, सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम का विरोधी बताया गया था, जो अनर्गल और झूठा है.
पुलिस ने बताई रिपोर्ट दर्ज करने की बात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के साथ अनर्गल पोस्ट प्रसारित की थी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर इंदौर में एक एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर इंदौर की तुकोगंज थाना में दर्ज हुई है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ यह शिकायत अधिवक्ता राजेश जोशी ने दर्ज करवाई. राजेश जोशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि खराब करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इस मामले की शिकायत की. शिकायत के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीरों के साथ एक अनर्गल पोस्ट प्रसारित की थी, जिसे लेकर शिकायत मिली थी, जिसपर एफआईआर दर्ज की गई है.
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं दिग्विजय सिंह
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा से ही आरएसएस और बीजेपी दिग्विजय सिंह के निशाने पर होती है. इस बार दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से आरएसएस के सरसंघ चालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर के संबंध में एक पोस्ट शेयर कर दी. इंदौर के सुदामा नगर निवासी अधिवक्ता राजेश जोशी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.
आपको बता दें राजेश जोशी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं और इंदौर की तुकोगंज क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ उन्होंने आरएसएस की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. तुकोगंज थाना पुलिस ने बताया कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ़ धारा 153 ए, 469, 500 और 505 IPC के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है.