Home देश भाजपा का बड़ा आरोप, कांग्रेस के एटीएम की तरह काम कर रही...

भाजपा का बड़ा आरोप, कांग्रेस के एटीएम की तरह काम कर रही भूपेश बघेल सरकार

27
0

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि अवैध शराब की बिक्री विपक्षी दलों की कमाई का प्रमुख हथियार बन गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री के 800 आउटलेट हैं और ये सभी सरकार के द्वारा ही चलाये जाते हैं। शराब की बिक्री से प्राप्त कर सरकार के खाते में जाता है…

नई दिल्ली – भाजपा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के लिए एटीएम की तरह काम कर रही है। शराब बिक्री के मामले में भारी भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा है कि एक्साइज मामले में दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है और यह पैसा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में बांटा गया है। इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और जल्द ही मामले का सच लोगों के सामने आ जायेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि अवैध शराब की बिक्री विपक्षी दलों की कमाई का प्रमुख हथियार बन गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री के 800 आउटलेट हैं और ये सभी सरकार के द्वारा ही चलाये जाते हैं। शराब की बिक्री से प्राप्त कर सरकार के खाते में जाता है। लेकिन आरोप है कि नकली होलोग्राम लगाकर इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड अनवर ढेबर ने एक सिंडिकेट के जरिए अवैध शराब की बिक्री कर 2161 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसे नियमों के अंतर्गत राज्य सरकार के खाते में जाना चाहिए था।

पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस भ्रष्टाचार के बदले में अनवर ढेबर को 15 फीसदी का कमीशन मिलता था, जबकि शेष पैसा सत्तारूढ़ दल के कई नेताओं में बांटा जाता था। इस मामले में जांच एजेंसी ने 1300 पेज की रिपोर्ट फ़ाइल की है। शराब बिक्री के मामले में हुए एक भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय भी जेल में हैं।