लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री; प्रधानमंत्री… बिना पत्नी के लोग जो रहते हैं, प्रधानमंत्री के कोठी में यह बहुत गलत है, ये खत्म करना चाहिए और जो भी हो पत्नी के साथ रहें।
दिल्ली/पटना – दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने एयरपोर्ट पर बड़ा ही अजीब बयान दिया। लालू यादव से जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। जब उनसे पूछा गया कि 2024 के चुनावों में महागठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा कि कम से कम 300 सीटें। रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए लालू यादव दिल्ली पहुंचे हैं।
‘बिना पत्नी पीएम आवास में रहना गलत’
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंचे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन ब्लड चेकअप के लिए वो दिल्ली आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया वालों का जमावड़ा था। लालू से पत्रकारों ने जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। इसे खत्म किया जाए।
लालू ने किया 300 सीटों का दावा
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी पार्टियों की बैठक चल रही है। इसकी पहली बैठक पटना में हुई थी। दूसरी बैठक बेंग्लुरु में होनी है। सीटों के आंकड़ों को लेकर जब लालू यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कम से कम 300 सीटें महागठबंधन को मिलेगी।
विपक्षी पार्टियों की बेंगलुरु में होगी बैठक
पटना एयरपोर्ट पर लालू ने कहा कि हेल्त चेकअप कराने के बाद लौटकर आऊंगा और फिर विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु जाऊंगा। नरेंद्र मोदी की विदाई करानी है। 23 जून को पटना में विपक्षी एकता के लिए देशभर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधियों की बैठक में लालू यादव शामिल हुए थ। अब 18-19 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली बैठक में लालू यादव और ज्यादा सक्रिय नजर आएंगे।