Home छत्तीसगढ़ त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर अब उत्साह कम , मैनपुर जनपद सदस्य...

त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर अब उत्साह कम , मैनपुर जनपद सदस्य के साथ तीन पंच के लिए कोई भी प्रत्याशी नही भरा फार्म

155
0

मैनपुर – अब गांव में चुनाव जीतकर नेता बनने का मोह भंग होने लगा है यह गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के घोषणा के बाद आगामी 27 जून 2023 मंगलवार को मतदान होना है, लेकिन आपको यह जानकर बडा आश्चर्य होगा कि मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य पद के साथ ही तीन ग्राम पंचायतो में पंच बनने के लिए कोई भी प्रत्याशी सामने नही आया जो जनचर्चा का विषय है नही तो ग्राम पंचायतों के चुनाव में एक एक वार्ड में दर्जनभर से ज्यादा कही कही प्रत्याशी देखने को मिलता है और चुनाव काफी रोचक हो जाता है, लेकिन यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि अब धीरे धीरे पंचायत चुनाव को लेकर और पंचायत स्तर में चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बनने का मोह भंग होता जा रहा है।

जनपद पंचायत मैनपुर निर्वाचन शाखा के रीडर पतिराम साहू से मिली जानकारी के अनुसार त्रि स्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए दो जून को सूचना प्रकाशित हुआ और 09 जून दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशिका फार्म भरने का अंतिम तारीख था 10 जून को जांच एंव 12 जून को दोपहर 03 बजे तक नाम वापसी का समय दिया गया था मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 में जनपद सदस्य का चुनाव के लिए एक भी प्रत्याशी सामने नही आया, अंतिम तारीख तक कोई भी प्रत्याशी द्वारा फार्म नही भरने के कारण जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 रिक्त हो गया है, इसी तरह ग्राम पंचायत हरदीभाठा वार्ड क्रमांक 06, ग्राम पंचायत सगडा वार्ड क्रमांक 05, ग्राम पंचायत गुरजीभाठा अ वार्ड क्रमांक 09 में भी पंच पद के लिए कोई भी आवेदन फार्म नही भरा गया जिससे जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत एक जनपद सदस्य और तीन पंच पद रिक्त हो गया है जो जनचर्चा का विषय है , वही दुसरी ओर ग्राम पंचायत इदागांव में सरपंच पद के लिए दो लोगो ने आवेदन भरा है जिसमें मंगल सिंह सोरी और केशरी ध्रुव के बीच सरपंच पद के लिए चुनाव होना है और दोनो को चुनाव चिन्ह आबंटित किया जा चुका है।

राजकुमार मांझी निर्विरोध सरपंच चुना गया

मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत काण्डेकेला में सरपंच पद के लिए अंतिम तारीख तक मात्र एक आवेदन फार्म ही जमा हुआ राजकुमार सिंह मांझी का जांच के बाद आवेदन सही पाया गया इसलिए ग्राम पंचायत काण्डेकेला के राजकुमार मांझी निर्विरोध सरपंच चुने जा चुके है, मैनपुर ग्राम पंचायत वार्ड क्रमांक 20 से गौतम कश्यप निर्विरोध पंच चुने गये,वही दुसरी ओर 27 जून 2023 मंगलवार को ग्राम पंचायत इदागांव में सरपंच पद के लिए सुबह 07 बजे से 03 बजे तक मतदान होना है और तत्काल मतदान के बाद मतगणना होगी।