Home छत्तीसगढ़ किसान विरोधी है केंद्र सरकार, एमएसपी में बढ़ोतरी नाकाफी: भूपेश बघेल

किसान विरोधी है केंद्र सरकार, एमएसपी में बढ़ोतरी नाकाफी: भूपेश बघेल

41
0

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने  सिर्फ 7 प्रतिशत एमएसपी बढ़ाया है। पिछले 5 साल में जितना बढ़ाए उतना भी अभी नहीं बढ़ाए हैं। कम से कम 300 रुपए एमएसपी बढ़ाना चाहिए था। ये बढ़ोतरी नाकाफी है। 

रायपुर – सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की ओर से एमएसपी बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने  सिर्फ 7 प्रतिशत एमएसपी बढ़ाया है। पिछले 5 साल में जितना बढ़ाए उतना भी अभी नहीं बढ़ाए हैं। कम से कम 300 रुपए एमएसपी बढ़ाना चाहिए था। ये बढ़ोतरी नाकाफी है। 

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुनौती पर कहा कि वो किस मंच में आना चाहते हैं बताएं। हम चुनौती को स्वीकार करते हैं। उनसे बहस के लिए तैयार हैं। हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे बहस कर लेगा। भाजपा के 15 सालों में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की ओर से मंत्रियों से रिपोर्ट कार्ड मांगने के सवाल पर कहा कि कुमारी सैलजा लगातार समीक्षा कर रही हैं। मंत्रियों और मेरे साथ भी बैठक कर चुकी हैं। उसी सिलसिले में वे जानकारियां ले रही हैं। 

धर्मांतरण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के 15 सालों में सर्वाधिक चर्च बने हैं। भाजपा के 15 सालों में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। इस मामले में जो भी शिकायतें हुई हैं। उस पर कार्रवाई हुई है। कुछ फर्जी शिकायतें भी हुई है। मैंने पहले भी कहा कहा है कि प्रदेश में चर्च तभी बनेंगे जब वहां उसके मानने वाले लोग रहेंगे। शिवराज सिंह चौहान सरकार की ओर से मोदी मित्र बनाए जाने पर कहा कि चुनाव आया है तो मोदी मित्र बना रहे हैं। मुस्लिमों को याद किया जा रहा है। इसके बाद जिहाद के नाम पर गाली देंगे।