Home देश हरियाणा – किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध में जेजेपी विधायक राम करण...

हरियाणा – किसानों पर लाठीचार्ज का विरोध में जेजेपी विधायक राम करण काला ने छोड़ी शुगरफेड की चेयरमैनी

25
0

हरियाणा – राज्य सरकारी चीनी मिल के चेयरमैन और शाहबाद मारकंडा के JJP विधायक राम करण काला ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। राम करण काला ने अपना इस्तीफा डिप्टी सीएम के पास भेज दिया है।

शाहबाद के जेजेपी विधायक एवं हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन रामकरण काला ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि…

माननीय उपमुख्यमंत्री जी, आपने मुझे हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्स के चेयरमैन पद की जिम्मेवारी सौंपी थी मैं इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझ पर अपना विश्वास व्यक्त किया और इसके लिए में आपका सदा आभारी रहूंगा। शाहबाद हल्के में सूरजमुखी की फसल बहुत ज्यादा होती है और इस बार किसानों को सूरजमुखी की फसल को मंडी में एम. एस.पी पर बेचने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ा ।

और जब किसानों ने इसके लिए आवाज उठाई एवं इकट्ठा हुए तो उनके ऊपर पूरी बर्बरता के साथ लाठियां बरसाई गई और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया जिसके कारण बहुत से किसान चोटिल हुए और गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल में दाखिल करना पड़ा, मैं इसकी भरसक निंदा करता हूँ। 

मैं लगातार 3 दिन माननीय मुख्यमंत्री जी से इस संदर्भ में मिला और मैंने पूरा प्रयास किया कि किसानों और सरकार के बीच सहमति बन जाए। जिसके लिए मैंने एम.एस.पी पर सूरजमुखी को खरीदने की पुरजोर अपील की तथा उच्च अधिकारियों के भी संज्ञान में डाला के इस तरह से यह एम. एस.पी पर फसल की खरीद की जा सकती है लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण में आहत हूं। 

मैं हर बार कहता रहा और पूरा प्रयासरत रहा कि किसानों के साथ कोई दुर्घटना ना हो, उन पर लाठियां ना चलें, मैंने बार-बार शासन और प्रशासन को इसके लिए कहा लेकिन फिर भी लाठीचार्ज हुआ और मेरे हल्के में मेरे किसान साथियों के सरों पर चलने वाली लाठियां मेरे सर पर चली है जिसके कारण मैं अपने किसान साथियों के समर्थन में अपने चेयरमैन शुगर फेडरेशन हरियाणा के पद से अपना त्याग पत्र आपके समक्ष पेश करता हूँ।