पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के झूठे वादों और खोखली कमेटियों का क्या निष्कर्ष निकलता है, वो तो जनता शराबबंदी के वादे पर भी देख चुकी है.
रायपुर – छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत गरमा गई है. सरकार के 1815 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी के फैसले के बाद सूबे में राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. अब सरकार के इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निशाना साधा है. रमन सिंह ने अपने एक ट्वीट के जरिए राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की जनता हर मोड़ पर आपसे सवाल पूछेगी… कब तक इनसे दूर भागोगे. साथ ही डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है. मालूम हो कि विधानसभाके शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार ने 25 सौ रुपए नहीं बल्कि 1815 रुपए प्रति क्विंटल की दर से ही धान खरीदने का फैसला लिया है. साथ ही बाकी की राशि के भुगतान का प्लान तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
डॉ. रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के झूठे वादों और खोखली कमेटियों का क्या निष्कर्ष निकलता है, वो तो जनता शराबबंदी के वादे पर भी देख चुकी है. अब किसानों के साथ फिर यही विश्वासघात स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. बता दें कि धान खरीदी पर लिए फैसले के बाद डॉ. रमन सिंह ने ये ट्वीट किया है. डॉ. सिंह के इस ट्वीट को काफी रिएकशन भी मिल रहा है.
बीजेपी करने वाली है बड़ा आंदोलन
बता दें कि धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी (BJP) एक बड़ा आंदोलन करने वाली है. 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर 1 दिसंबर को प्रदेशव्यापी बड़ा आंदोलन करेगी. 1 दिसंबर को प्रदेश के सभी 1380 धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के साथ आंदोलन होगा. वहीं 2 दिसंबर को राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन बीजेपी विधायक ज्ञापन भी सौंपेंगे.