जगदलपुर – छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसा कहा जाता है कि प्रदेश की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर निकलता है। ऐसे में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर उसे साधने में लगे हुए हैं। चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर आए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने आसन्न चुनाव के दृष्टिगत सभी कार्यकर्ताओं को निचले स्तर तक सतत सक्रियता बनाए रखने को कहा। यह उनका एक माह में दूसरा बस्तर दौरा है। अभी बस्तर की सभी 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं।
जगदलपुर व चित्रकोट विधानसभा की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक ली। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गये हैं, वो उन्हें सौ फीसदी पूरा करें। संगठन के कार्यक्रमों का सतत संचालन करते हुये सघन जनसंपर्क में गति बनाये रखें। बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहे, इसके लिये प्रभावी प्रयास होते रहें। भाजपा की जीत सुनिश्चित करने, छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित होकर कार्य करें।