Home विदेश अमेरिका में राहुल गांधी लगाएंगे मोहब्बत की दुकान, पोस्टर जारी, पीएम मोदी...

अमेरिका में राहुल गांधी लगाएंगे मोहब्बत की दुकान, पोस्टर जारी, पीएम मोदी से है कनेक्शन

16
0

 US Visit – कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. राहुल गांधी का दौरा अब 28 मई को अपनी 10 दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू करेंगे. इससे पहले उनका 31 मई से जाने का कार्यक्रम था. राहुल गांधी 29-30 मई को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे. 

राहुल गांधी 30 मई को कैलिफोर्निया के सांटा क्लारा में मोहब्बत की दुकान लगाएंगे. जी हां, राहुल गांधी के कार्यक्रम का नाम मोहब्बत की दुकान रखा गया है. इसका पोस्टर भी जारी हो गया है. 

पीएम के दौरे से कनेक्शन

राहुल गांधी की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले हो रहा है. पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस डिनर का आयोजन रखा है. विदेश मंत्रालय ने बीते सप्ताह बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी.

इसके पहले इसी साल मार्च में राहुल गांधी का लंदन दौरा काफी सुर्खियों में रहा था. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भारत सरकार की आलोचना और देश में लोकतंत्र पर खतरे का जिक्र करके राहुल गांधी निशाने पर आ गए थे. 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हर कोई जानता है और यह काफी सुर्खियों में है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और इस पर हमला हो रहा है. मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं, हम उस (विपक्षी) जगह को खोज रहे हैं.”

राहुल गांधी ने लंदन में कहा था, हमारे देश में पिछले नौ सालों से जनता की आवाज यानी मीडिया को दबाया जा रहा है. हमारे देश में पत्रकारों को डराया जाता है. उन पर हमले होते हैं और धमकियां दी जाती है. वहीं सरकार की बात करने वाले पत्रकारों को पुरस्कार से नवाजा जाता है.

बीजेपी ने बोला था हमला

उस समय सांसद रहे राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने उनके ऊपर जमकर हमला बोला था. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत विरोधी टूल किट का हिस्सा हैं. बीजेपी ने राहुल गांधी से संसद में माफी की मांग की थी.