पश्चिम बंगाल के बारानगर में बंगाली टेली फिल्म एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की सड़क हादसे में मौत हो गई. उसकी मौत से टॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
कोलकाता – पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बारानगर में एक लॉरी की चपेट में आने से एक टेली एक्ट्रेस की मौत हो गई. मृतक का नाम सुचंद्रा दासगुप्ता है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार रात सुचंद्रा दासगुप्ता एक एप बाइक से शूटिंग के बाद घर लौट रही थी. बारानगर थाने के घोषपाड़ा के पास एक लॉरी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे के कारण बीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया.
अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर बारानगर घोषपाड़ा इलाके में काफी सनसनी फैल गई. बारानगर थाने की पुलिस ने लॉरी के चालक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस घटना के सही समय को समझने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. ऑफलाइन बुक की गई बाइक के चालक से बात करने की कोशिश की जा रही है.
घटना के संबंध में स्थानीय निवासी समीर पाल ने कहा, ”अभिनेत्री ने बाइक ऑनलाइन बुक की थी. वह उसी के लिए आ रही थी. सिग्नल के पास अचानक बाइक के सामने एक साइकिल आ जाती है.”
टॉलीवुड अभिनेत्री का ट्रक के धक्के से हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेक लगते ही महिला बाइक से गिर गई. तभी पीछे एक दस पहियों वाली लॉरी आ रही थी. लॉरी महिला के ऊपर चढ़ गई, उसने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
सुचंद्रा दासगुप्ता टीवी सीरियल्स का जाना माना चेहरा है. हर दिन की तरह कल रात भी शूटिंग कर वापस लौट रही थी. कौन जानता है कि यह उनकी आखिरी शूटिंग होगी.
मालूम हो कि एक्ट्रेस का घर बारानगर में है. बीती रात शूटिंग खत्म होने के बाद वह बाइक टैक्सी से लौट रही थी. तभी उसकी दुर्घटना में मौत हो गई. अभिनेत्री की मौत की सूचना जब परिवार के सदस्यों को मिली तो वे सन्न रह गये.
‘गौरी’ टेलीविजन सीरियल से सुचंद्रा दासगुप्ता ने कमाया था काफी नाम
सुचंद्रा दासगुप्ता छोटे पर्दे के लोकप्रिय बंगाली धारावाहिक ‘गौरी’ में सह-अभिनेत्री के रूप में काम करती थीं. इस धारावाहिक से सुचंद्रा दास को काफी लोकप्रियता मिली थी और लोग बड़ा फैंसबेस तैयार हो गया था.
कुछ दिन पहले ही लोकप्रिय यूट्यूबर अमित मंडल की पिछले फरवरी में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. वह एक सड़क दुर्घटना में पहले बुरी तरह से घायल हो गया था, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई थी.
एक बार दूसरी मौत से टॉलीवुड के टेली अभिनेता और अभिनेत्री शोक में डूब गये. वरिष्ठ अभिनेता ने कहा कि सुचंद्रा दास ने हाल के दिनों में टेलीविजन की दुनिया में काफी नाम कमाया था. उनकी मौत से बंगाल के टॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी धक्का लगा है.