Home देश सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार बने डिप्टी सीएम, 8 विधायकों ने मंत्री...

सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार बने डिप्टी सीएम, 8 विधायकों ने मंत्री पद की ली शपथ, राहुल बोले-कांग्रेस भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी, 5G को पूरा किया

22
0

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई है. सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बने हैं. सोनिया गांधी तबीयत खराब होने की वजह से समारोह में नहीं पहुंचीं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हमने जनता…

बेंगलुरु – कर्नाटक में सिद्धारमैया ने सीएम पद की और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम पार्टी नेता पहुंचे। सोनिया गांधी इस समारोह में शामिल नहीं हो सकीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ये शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया गया।

कर्नाटक में आज से कांग्रेस युग की शुरूआत हो गई है। प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में 30वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। सिद्धारमैया का यह दूसरा कार्यकाल होगा। सिद्धारमैया इससे पहले साल 2013 से 2018 तक पहला सीएम कार्यकाल देख चुके हैं।

 इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इनमें डीके और सिद्धारमैया दोनों गुट के विधायक है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गजों ने शिरकत की। बेंगलुरु में हो रहे राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए।

शपथ ग्रहण में इन दलों के नेताओं को नहीं बुलाया

कर्नाटक कांग्रेस ने शपथ समारोह के लिए जिन नेताओं को न्योता नहीं दिया है उनमें भाजपा, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), ओडिशा के CM नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD), तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्‌डी की पार्टी (YSR कांग्रेस), केरल के CM पी विजयन शामिल हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 7 दिन बाद यानी आज 20 मई को प्रदेश की जनता को नई सरकार मिल गई है। बेंगलुरु में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ली और इसी के साथ सिद्धारमैया दूसरी बार सीएम बनने में सफल रहे। जबकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। वहीं शपथ समारोह में कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे। जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, एक्टर कमल हासन और महबुबा मुफ्ती समेत कई नेता शामिल हुए।

शपथ समारोह के चंद ही घंटे बाद सिद्धारमैया सरकार ने कैबिनेट की बैठक की। जिसमें पांच वादे पूरे करने का फैसला कर लिया गया है। राहुल गांधी ने किया था ऐलान शपथ समारोह में कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी भी पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने शपथ समारोह समाप्त होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जमकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि जो कांग्रेस ने पांच वादे किए तुरंत उसे मंजूरी दी जाएगी। बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान के आने के तीन घंटे बाद ही कैबिनेट की पहली बैठक हुई और कांग्रेस द्वारा किए गए पांच वादे को मंजूरी दे दी गई है। वहीं कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के लिए जनता का आभार भी जताया। सीएम शपथ समारोह में राहुल गांधी के साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। हालांकि, मां सोनिया गांधी किसी कारण से इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाई।