नई दिल्ली – दिल्ली में सरकार और एलजी के बीच चल रहा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद को लेकर केजरीवाल सरकार के सभी मंत्री शुक्रवार को राजनिवास रोड पर उपराज्यपाल के आवास पर पहुंचे। जहां दिल्ली सरकार के मंत्रियों को एलजी हाउस के अंदर बुलाया गया। लगभग 90 मिनट के इंतजार के बाद एलजी से मुलाकात कर रहे हैं। जब दिल्ली के मंत्री एलजी हाउस के बाहर पहुंचे तो इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। ट्वीट कर लिखा कि मैंने अभी एलजी साहिब से मिलने का टाइम मांगा है। हमारे मंत्री उनके घर के बाहर बैठे हैं। हम सब उनसे मिलकर समझना चाहते हैं कि वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रहे?
वहीं केजरीवाल सरकार के कई मंत्री राज्यपाल से मिलने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहला ट्वीट किया था। उन्होंने कहा कि एलजी साहब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को क्यों नहीं मान रहे। दो दिन से सर्विसेज सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले हफ़्ते आर्डिनेंस लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाली है। केजरीवाल ने आगे कहा कि क्या केंद्र सरकार SC के आदेश को पलटने की साज़िश कर रही है। क्या LG साहब आर्डिनेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसलिए फाइल साइन नहीं कर रहे।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी मंत्री उपराज्यपाल के घर के बाहर LG साहब से मिलने के इंतजार में खड़े हैं, क्या @LtGovDelhi साहब हमसे मुलाकात करेंगे। साथ ही लिखा की एलजी साहिब आप SC का आदेश क्यों नहीं मान रहे। दो दिन से सर्विसेज़ सेक्रेटरी की फाइल साइन क्यों नहीं की।