दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र के बाइपास के पास रविवार की देर रात बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। अंजोरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
दुर्ग – पुलिस की ओर से लोगों को लाख समझाइश देने के बाद भी सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं। लोग लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए हादसे को न्योता दे रहे हैं। दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र के बाइपास के पास रविवार की देर रात बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। अंजोरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि कार दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही थी। इस बीच शिवनाथ नदी पुल के तरफ पृथ्वी पैलेस से पहले अंजोरा साइड में ये हादसा हुआ। मामले में अंजोरा चौकी प्रभारी पवन देवांगन ने बताया अंजोरा बाइपास में रविवार की देर रात बाइक क्रमांक सीजी 07 एजेड 9026 और कार क्रमांक एमपी 50 सीए 0698 के बीच टक्कर हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक दूर तक घसीटते हुए गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज दोनों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अल्ताफ गनी पिता नसीरुद्दीन (24) निवासी तालपुरी भिलाई और संदीप आनंदन पिता राधे (35) निवासी रुआबांधा भिलाई के रूप में हुई है। दोनों युवक राजनांदगांव की ओर से आ रहे थे।