Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भी होगा तुफान चक्रवात मोका का प्रभाव, अगले पांच दिनों...

छत्तीसगढ़ में भी होगा तुफान चक्रवात मोका का प्रभाव, अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी

21
0

रायपुर – चक्रवात मोका की तेजी हर बदलते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज (शनिवार) अर्थात 6 मई को रात साढ़े आठ बजे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनेगा. इसी को देखते हुए IMD ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

चक्रवात की वजह से नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल में छिटपुट बौछारें और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वहीं, जो लोग बंगाल की खाड़ी के मध्य में हैं, उन्हें 9 मई से पहले वापस जाने की सलाह दी गई है. 8-12 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा जहाजों से सामान जाने के काम पर भी लगा दी गई है.

शनिवार से दिखेगा तूफान का असर

IMD के Alert के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर 6 मई को चक्रवात का असर दिखने लगेगा। 7 मई को यहां हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। 8 मई को यह उत्तर दिशा में मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। चक्रवाती तूफान के रास्ते और उसकी तीव्रता के बारे में ज्यादा जानकारी 7 मई को पता चलेगी।

 अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट

– 7 और 8 मई को अंडमान-निकोबार में ज्यादातर जगह हल्की बारिश होगी।

 – कुछ जगहों पर भारी से तेज भारी बारिश होने की संभावना भी है।