मैनपुर, छुरा, गरियाबंद, देवभोग, फिंगेश्वर से बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सचिव संघ के सदस्य हुए शामिल
गरियाबंद – ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा पिछले 16 मार्च से अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है आज सोमवार को हड़ताल के 56वां दिन जिला स्तरीय रैली निकालकर सचिव संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया गया .
इसके पूर्व ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा रैली निकाली गई यह रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपा गया इस रैली में मैनपुर विकासखण्ड से 74 ग्राम पंचायत के सचिव शामिल होने पहुंचे थे साथ ही देवभोग, मैनपुर, गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर ब्लाॅक के ग्राम पंचायतो के सचिव इस जिला स्तरीय रैली में शामिल हुए और ज्ञापन के माध्यम से अपने एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को पूरा करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया है
इस दौरान रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में सचिव संघ के सदस्यो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा काम बंद कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से शासन की महत्वकांक्षी योजना सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, बेरोजगारी भत्ता फार्म, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, किसान न्याय योजना, गोबर खरीदी, रिपा कार्य, गौठान के समस्त कार्य, मनरेगा के कार्य, जन्म मृत्यु पंजीयन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, श्रद्धांजलि योजना, पेयजल आपूर्ति, वन अधिकार पट्टा वितरण, स्वामित्व योजना सर्वेक्षण, ग्राम सभा, बजट निर्माण, समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है 09 मई से जिला मुख्यालय में समस्त पंचायत सचिव भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, सचिव कृष्णकुमार साहू, मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, उपाध्यक्ष पुस्तम नागेश, श्रीमति अनिल नेताम, सचिव भूवेन्द्र यदु, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, कैलाश ठाकुर, निलाम्बर यादव, बसंत सिन्हा, पुष्पा सिन्हा, जामधर साहू, बिरेन्द्र ठाकुर, त्रिवेण नागेश सालिक राम पटेल, जलंधर राजपूत, छबिलाल कंवर, डोमेश्वरी महिलांगे, भोलाराम चक्रधारी, संजय नंदाल, दसरू जगत, योगेन्द्र यादव, निर्मल देशमुख, छबिलाल कंवर, ओमप्रकाश कोमर्रा, रामेश्वर ध्रुव, पालिसराम नेताम, नरियाराम दंता, मनोज साहू, जामधर साहू, जयसिंह ध्रुव, थानसिंह नायक, उपेन्द्र नेताम, सत्यरंजन हंसराज, विनोद बिहारी, शिवकुमार भाटी, कैलाश ठाकुर, खामसिंह, अशोक महंती, बसंत सिन्हा, अब्दुल सलाम खान, प्रेमसिंह मांझी, देवीसिंह मांझी, घनश्याम नागेश, भुनेश्वर वर्मा, कांशीराम साहू, चेतन सोनकर, दिलीप खरे, यशवंत यादव, तुकाराम नायक, कंचन नायक, नुतन साहू, लक्ष्मण भोई, अनुज ठाकुर, दौलत सोनवानी सहित बड़ी संख्या में सचिव संघ के सदस्य उपस्थित है।