Home देश शादी के सीजन में रुला रहा है सोना और चांदी, खरीदारी से...

शादी के सीजन में रुला रहा है सोना और चांदी, खरीदारी से पहले यहां जानिए ताजा रेट

26
0

वाराणसी – अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों के असर अब लोकल मार्केट में भी देखने को मिल रहा है.यूपी के वाराणसी में पिछले तीन दिनों से लगातार सोने चांदी के कीमतों में बड़ी तेजी आई है. शनिवार 6 मई को सोना फिर 200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ.इसके पहले 5 और 4 मई को भी इसकी कीमत 800 और 600 रुपये बढ़ी थी.सर्राफा बाजार में सोने का बढ़ता भाव अब खरीदारों को रुलाने लगा है. वहीं बात चांदी की करें तो उसके कीमत भी शनिवार को 900 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली.बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क,मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 6 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 200 रुपये के तेजी के बाद 58600 रुपये हो गया. इसके पहले सोने की कीमत 58400 रुपये थी. वहीं बात 4 मई की करें तो इसका भाव 57600 रुपये था. इसके पहले 3 मई को इसका भाव 56800 रुपये था. 2 मई को इसकी कीमत 56950 रुपये थी. 1 मई को भी इसका यही भाव था.

ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो 6 मई को इसकी कीमत 63910 रुपये हो गई.इसके पहले 5 मई को इसका भाव 63690 रुपये था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि बीते सर्राफा बाजार में बीते 3 दिनों से सोने चांदी के भाव में लगातार बढ़ी तेजी आई है. आगे भी ये तेजी बाजार में देखने को मिलेगी.

चांदी भी 900 रुपये महंगा
सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को भी इसकी कीमत तेजी का दौर रहा. चांदी 900 रुपये प्रति किलो उछाल के बाद अब 83700 रुपये हो गया. इसके पहले 5 मई को इसकी कीमत 82800 रुपये थी.वहीं 4 मई को इसका भाव 81800 रुपये था. बात 3 मई की करें तो इसकी कीमत 80500 रुपये थी. 1 और 2 मई को इसका भाव 80400 रुपये प्रति किलो था.