Home छत्तीसगढ़ ज्यादा देर नहीं रह सकी कार लेने की खुशी, पूजन करवाकर लौटते...

ज्यादा देर नहीं रह सकी कार लेने की खुशी, पूजन करवाकर लौटते समय ट्रक से टकराई, परिवार के 3 लोगों की मौत

59
0

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कार खरीदने के बाद पूजन करवाकर लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. इसमें तीन लोगों की जान चली गई. वहीं अन्य तीन लोग रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डौंडीलोहारा  –  विगत रात्रि लगभग 9:00 बजे डौंडीलोहारा से लगभग 10 किलोमीटर दूर दल्ली राजहरा मार्ग में सहगांव ग्राम के पास ट्रक एव कार दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु व तीन लोग घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही परिवार से संबंधित है और अपनी नई कार डिजायर खरीदने के बाद पूजा करने डोगरगढ़ गए हुए थे .

वापसी के दरमियान रात्रि लगभग 9:00 बजे डौंडीलोहारा से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर कार के सामने अचानक मवेशी आ गई उसको बचाने के प्रयास में कार से संतुलन खो गया और सामने आती हुई ट्रक से कार टकरा गई दुर्घटना के वक्त मौसम भी सही नहीं था अंधड चल रहा था कार में सवार सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा लाया गया जहां उपस्थित डॉक्टरों ने जांच उपरांत 3 लोगों को मृत घोषित शेष तीन लोगों की दुर्घटना के चोटों की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया दिया गया .

मृतकों में 38 वर्षीय चंपालाल साहू के उनकी 16 वर्षीय पुत्री कुमारी खुशी साहू उनकी 55 वर्षीय मां 55 वर्षीय अहिल्याबाई व घायलों में चंपालाल के पिताजी 60 वर्षीय श्री राम जी 32 वर्षीय श्रीमती यमुना साहू व उनका 9 माह का पुत्र रिद्धिक साहू शामिल है यह संयुक्त परिवार ग्राम गिधाली के निवासी है।