Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा नक्सली हमला – गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल...

दंतेवाड़ा नक्सली हमला – गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

25
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आज बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है. दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ। हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद पुलिस ने नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों के बीच अब भी मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि और फोर्स को बुला लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ CM से बात करके दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) जवानों की जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ CM को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।