पुलिस ने बताया कि, योगेश नेताम और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी। इनके बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है। वारदात का मुख्य आरोपी गणेश राजपूत आदतन अपराधी है। वह एक पुराने हत्या के मामले में जेल में था। जमानत मिलने के बाद बाहर आया था।
धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने हत्या के मामले में पकड़े गए पांच आरोपियों का जुलूस निकाला। थाने से पैदल मार्च कराकर उन्हें कोर्ट तक लेकर गई। वहीं इसी बीच मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सिटी कोतवाली में हंगामा कर दिया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। सारा मामला तीन दिन पहले हुई ऑटो चालक की हत्या को लेकर है।
पुरानी रंजिश में बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, मकेश्वर वार्ड स्थित ऑडिटोरियम के पीछे रहने वाला योगेश नेताम ऑटो चालक था। किसी बात को लेकर उसका स्थानीय बदमाशों से विवाद हो गया था। इसे लेकर उनमें रंजिश थी। शुक्रवार रात करीब 9 बजे फिर से उनके बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी की हाथापाई हो गई। किसी तरह योगेश नेताम वहां से भागा, लेकिन अलग-अलग गुट बनाकर बदमाश उसका पीछा करते रहे।
घेरकर योगेश की जान ले ली
कारगिल उद्यान के बाद बदमाशों ने योगेश नेताम को घेर लिया और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इससे योगेश वहीं गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश भाग निकले। घायल योगेश को कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। योगेश की मौत की रात से ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। उसके परिजनों ने अस्पताल और थाने के बाहर हंगामा किया था। वहीं रविवार को भी घड़ी चौक पर जाम लगाकर दोषियों को फांसी देने की मांग की थी। एसपी के खिलाफ़ भी नारेबाजी की गई थी।
वारदात के तीन दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
वारदात के तीन दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश राजपूत सहित उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। वहां से उन्हें पैदल ही जुलूस निकालकर कोर्ट तक ले जाया गया। इस बीच परिजनों और वार्ड के स्थानीय लोगों को आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी हुई तो वह भी थाने पहुंच गए। इसके बाद वहां जमकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब नहीं माने तो लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा गया।